पौधे सूखने की सूचना को संज्ञान में लेकर सीईओ ने नए पौधे लगाने के दिए निर्देश 

ग्रेटर नोएडा। जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म रोटरी से लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पुराने ऑफिस की रोटरी तक पौधों के सूखने की सूचना को सीईओ एनजी रवि कुमार ने संज्ञान में लिया और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को सूखे पौधे तत्काल हटवाने और नए पौधे लगाने के निर्देश दिए। एसीईओ ने इस पर तत्काल संज्ञान लेकर उद्यान विभाग की टीम को भेजकर सूखे पौधों की जगह नए पौधे लगवा दिए हैं।  उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा ने बताया कि गर्मी में पौधरोपण होने पर कुछ पौधे सूख जाते हैं, जिनको बरसात में बदला जाता है और इसी तरह सर्दी में सूखने वाले पौधों को फरवरी में बदलकर नए पौधे लगाए जाते है। उद्यान विभाग इस कार्य को नियमित रूप से कर रहा है। जगत फार्म रोटरी से ग्रेनो प्राधिकरण के पुराने ऑफिस रोटरी तक के सूखे पौधों को रविवार सुबह ही बदल दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को हरा भरा बनाने के लिए तत्पर है। इसीलिए शासन से मिले लक्ष्य को बढ़ाकर सीईओ ने 2 लाख से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी वजह से एसीईओ श्री लक्ष्मी वीएस इस पौधरोपण अभियान का खुद से नेतृत्व कर रही है। इसके अतिरिक्त कहीं भी पौधे सूख रहे हैं तो उनको भी बदलकर नए पौधे लगाए जाएंगे।
 

Others Related News