नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

थाना फेस 2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर वाहन चोर इरफान उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, रात में निम्मी विहार तिराहा सेक्टर 88 पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से दादरी मेन रोड की तरफ भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 88 कट से पहले, खुद को घिरा देखकर बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल गिरा दी और पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश इरफान उर्फ पिंटू (उम्र 22 वर्ष) के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसकी पहचान इरफान उर्फ पिंटू पुत्र हबीब, निवासी बेलनबाट, थाना कोतवाली देहात, भिंड, मध्यप्रदेश (हाल पता नयागांव गेट न0 01 के पास थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है।
घायल बदमाश के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल  बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि इरफान उर्फ पिंटू एक शातिर किस्म का चोर है और एनसीआर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसका आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
 

Others Related News