नोएडा में युवक ने खुद को आग लगाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
- May-13-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहाँ सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 12 में एक युवक ने विवाद के बाद खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को ईएसआईसी डिस्पेंसरी, सेक्टर 12 के पास हुई। जिस युवक ने खुद को आग लगाई, उसकी पहचान समीर दास पुत्र आनंद दास के रूप में हुई है। समीर ग्राम चौड़ा सेक्टर 22 स्थित नोबल बैंक के पीछे रहते हैं और नोएडा में ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजर-बसर करते हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले समीर दास अपने भांजे के साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तेज बहस और विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसी विवाद से आहत होकर समीर दास ने आवेश में आकर अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया और खुद को आग लगा ली।
युवक को अचानक आग की लपटों से घिरा देख मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए और अफरा-तफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना सेक्टर 24 की पुलिस टीम सूचना मिलते ही बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे समीर दास की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।