इको विलेज वन सोसाइटी में कुत्तों के बढ़ते हमलों के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया
- May-12-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी में कुत्तों के बढ़ते हमलों के विरोध में आज लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। सभी ने हाथों में स्टॉप डॉग अटैक के पोस्टर और बैनर लिए।
हाल ही में सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने महिला पर हमला किया था। महिला खुद को बचाने के प्रयास में पोडियम से 10 फीट नीचे गिर गई थी। इस हादसे में उसे फ्रैक्चर हुआ। इससे पहले भी पालतू और आवारा कुत्तों द्वारा कई लोगों को निशाना बनाया गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को कुत्ते लगातार निशाना बना रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कुत्ता पालने वालों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
प्रदर्शनकारियों ने डॉग लवर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि डॉग लवर्स सोसाइटी में कहीं भी कुत्तों को खाना खिला देते हैं। जबकि सोसाइटी में कुत्तों के लिए अलग से जगह निर्धारित है। इस कारण कुत्ते पूरी सोसाइटी में घूमते हैं और लोगों पर हमला करते हैं।