ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,  पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 रविवार को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी के सामने बनी ग्रीन बेल्ट में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राहुल पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जनपद एटा के थाना निधौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहब्बतपुर का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में वह स्थानीय क्षेत्र के ग्राम मिल्क लच्छी में रह रहा था। दरअशल आज सुबह स्थानीय लोगों ने ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना थाना बिसरख पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई, जो तत्काल मौके पर पहुंच गए। 
थाना बिसरख पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने हेतु मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वही पुलिस द्वारा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 

Others Related News