ऑटोचालक ने मानवता को किया शर्मसार, कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार
- May-12-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में एक कुत्ते के साथ बर्बरता करने का वीडियो सामने आया है ,जहां ऑटो के पीछे रस्सी बांधकर कुत्ते को बांध दिया और उसको काफी दूर तक खींचा गया। पीछे गाड़ी में चल रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव में संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरसअल कासना थाना क्षेत्र की ढाढा गोल चक्कर के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखा की एक ऑटो के पीछे रस्सी से कुत्ता बंधा हुआ था और उसको जबरन ऑटो से खींच करके ले जा रहे थे ।पीछे चल रही गाड़ी में इस बार बर्बरता का किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तत्काल प्रभाव से कासना थाना पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और ऑटो चालक नितिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
वहीं, आरोपी ने पुलिस को सफाई देते हुए बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को ऑटो में ले जा रहा था और उसने उसे रस्सी से बांध रखा था लेकिन वह ऑटो से कूद गया और इसी दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बना लिया गया। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।