जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, में माँ के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज संवाददाता:

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, में माँ के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखती हूँ, उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है." इसी युक्ति को सार्थक करते हुए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा के प्री प्राइमरी व प्राइमरी विंग ने अपनी माँ के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए 10 मई 2025 को मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. दीपशिखा भार्गव (शिक्षाविद के रूप में लगभग 23+ वर्षों का समृद्ध अनुभव। वर्तमान में वह एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा (अतुल्यम परिसर) में प्रोफेसर और प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।) के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं लिए कार्ड, पोस्टर तथा अनेक प्रकार के गिफ्ट बनाकर दिया। इस कार्यक्रम से उनसे स्वयं के अंदर छिपी प्रतिभावों का प्रदर्शन करवाया गया । यह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मासूम और छोटे बच्चों ने अपनी माताओं के लिए अद्भुत नृत्य और दिल को छूने वाले गीतों जैसे "तेरी उंगली पकड़ के चला"की मनमोहक प्रस्तुति से इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा कर सबका मन मोह लिया । माताओं ने हर धुन का आनंद लिया और खुद को सभी मजेदार गतिविधियों में शामिल किया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेणु सहगल ने माताओं को उनके इस विशेष दिन की शुभकामना दी और सभी माताओं को इस दिन को यादगार बनाने के लिए गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के प्रयासों की सरहाना की ।
 

Others Related News