अवसर 2025 – दिल्ली विश्वविद्यालय में नवाचार और उद्यमिता का उत्सव

नई दिल्ली/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता: 


दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज परिसर में एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम भारत द्वारा आयोजित “अवसर 2025” का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
इस अवसर पर देशभर से आए उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों, निवेशकों और छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपने विचार और नवाचार प्रस्तुत करने, विशेषज्ञों से सीखने तथा नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश अग्रवाल, चेयरमैन, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स ने कहा कि “युवा भारत की सबसे बड़ी शक्ति हैं, और ऐसे मंच उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार करते हैं।”
इस अवसर पर मंत्री रवींद्र इंद्रज सिंह (दिल्ली सरकार), श्रीमती वासुबेन् त्रिवेदी (चेयरपर्सन, गवर्निंग काउंसिल, किरोड़ीमल कॉलेज) तथा प्रो. दिनेश खट्टर (प्राचार्य, किरोड़ीमल कॉलेज) ने भी अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम भारत (उत्तर प्रदेश) के चेयरमैन श्री सचिन गोयल, वाइस प्रेसिडेंट श्री शिव शंकर एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री मनीष गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान चयनित स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों को सम्मानित किया गया तथा विशेषज्ञों द्वारा मेंटरिंग सत्र आयोजित किए गए। पूरे दिन भर विचार-विमर्श, संवाद और नेटवर्किंग का वातावरण बना रहा। सचिन गोयल, चेयरमैन, एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम भारत (उत्तर प्रदेश) ने कहा,
अवसर 2025 ने यह सिद्ध किया है कि जब सरकार, उद्योग और शिक्षण संस्थान मिलकर काम करते हैं, तो नवाचार और उद्यमिता की नई दिशा बनती है। यह मंच आने वाले समय में और भी बड़े अवसरों का द्वार खोलेगा।”
कार्यक्रम का समापन उत्साह, सराहना और नव प्रेरणा के साथ हुआ। टीम अवसर द्वारा किए गए सुव्यवस्थित आयोजन, आतिथ्य और उत्कृष्ट समन्वय की सभी ने सराहना की।
अवसर 2025 ने यह प्रमाणित किया कि भारत का युवा वर्ग न केवल विचारशील है, बल्कि नवाचार के माध्यम से देश की प्रगति में अपनी सशक्त भूमिका निभाने को तत्पर है।
 

Others Related News