इकोटेक-3 पुलिस ने पकड़ा 41 किलो गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार, आरोपी ऑनलाइन करते थे गांजे की तस्करी
- Jul-15-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने ऑनलाइन तरीके से अवैध गांजे की बिक्री करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को 25,000 के इनाम की घोषणा की है।
आज थाना इकोटेक-3 पुलिस यामाहा कट से कुलेसरा की तरफ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान छह संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ और तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सारांश श्रीवास्तव (26, गाजियाबाद), अमनपाल (21, मैनपुरी), शिवम यादव (21, नोएडा), आशीष कुमार झा (19, मधुबनी, बिहार), कृष्णा राणा (19, हाथरस) और संजीत गुप्ता (23, सिवान, बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये अभियुक्त शिलांग, मेघालय से पार्सल या कूरियर के माध्यम से गांजा मंगवाते थे, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने उनके पास से गांजे के ऑनलाइन/डाक पार्सल के पैकेट भी बरामद किए हैं। यह गिरोह काफी समय से इस धंधे में लिप्त था।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से गांजे के स्रोत और स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई व खरीदारी करने वालों के बारे में भी गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा।