नोएडा पुलिस ने ग्राइंडर डेटिंग ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
- Jul-15-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ग्राइंडर डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो अवैध चाकू, फर्जी नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिलें, चार अतिरिक्त फर्जी नंबर प्लेट, कुल 3200 नकद रुपये और विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, आज मदर डेयरी सेक्टर 11 चौराहे पर चेकिंग के दौरान सेक्टर 56 की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों अरबाज, विशाल कुमार, उस्मान और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर समलैंगिक संबंध बनाने के इच्छुक लड़कों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें सुनसान जगह पर मिलने बुलाते और बातों में उलझाकर अपने जाल में फंसाते थे। उनके अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन, पर्स, नकदी और अन्य कीमती सामान धोखाधड़ी से लेकर फरार हो जाते थे। ये लोग चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामान राहगीरों को सस्ते दामों में बेचकर उन पैसों को अपनी मौज-मस्ती पर खर्च करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने नोएडा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गिरोह का सरगना विशाल है। पकड़ी गई दोनों मोटरसाइकिलों पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर थे, जिन्हें पकड़े जाने के डर से लगाया गया था। यदि मोटरसाइकिल कहीं छूट जाती थी, तो पकड़े जाने से बचने के लिए वे इंजन नंबर और चेसिस नंबर मिटा देते थे।
इन अभियुक्तों ने हाल ही में सेक्टर 34, सेक्टर 15 और सेक्टर 11 नोएडा में ग्राइंडर ऐप के माध्यम से की गई तीन धोखाधड़ी की घटनाओं का भी खुलासा किया, जिनमें कुल $25,000 और तीन मोबाइल फोन ठगे गए थे। सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।