उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर रहे यूथ आइकॉन ने साझा किये अपने अनुभव।
- Jul-15-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र ग्रेटर नोएडा में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। सर्वप्रथम जिला समन्वक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन यज्ञदेव सिंह माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार कर रहे 11 यूथ आइकॉन को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित यूथ आइकॉन ने अपने अनुभव कार्यक्रम में उपस्थित अन्य युवाओं के साथ साझा किये और बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनको रोजगार प्राप्त करने में काफी सहायता मिली और आज प्रशिक्षण प्राप्त हमें बहुत ही आसानी के साथ रोजगार प्राप्त हुआ। इस दौरान विगत दिवस राजकीय आईटीआई नोएडा में आयोजित हुए रोजगार मेले में चयनित युवाओं को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं द्वारा अपने द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट को लेकर कौशल प्रदर्शनी का भी आवेदन किया गया, जिनका मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने अवलोकन कर युवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना में प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में कार्यरत उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता जेके फाउंडेशन, बॉन्सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जैन कोड प्राइवेट लिमिटेड, एसआरके, एमएस सपोर्ट व एचडीएफसी स्किल ट्रेनिंग सेंटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही औद्योगिक इकाइयों इंडिया एक्सपो मार्ट, सी एंड एस, होटल रेडिसन, क्राउन प्लाजा आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इन योजनाओं के माध्यम से हम अपने गांवों और कस्बों के उन युवाओं को जो संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाते हैं, उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में संचालित यह योजना सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन की राह भी खोल रही है। हमारा उद्देश्य केवल युवाओं को नौकरी दिलाना नहीं, बल्कि उन्हें ऐसा कौशल देना है, जिससे वे स्वरोजगार या उद्यमिता की ओर भी कदम बढ़ा सकें।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एचडीएफसी कौशल केंद्र की हेमलता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन रवि प्रजापति, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, प्रबंधक एचडीएफसी स्किल प्रशिक्षण केंद्र विकास गुप्ता, राजकीय आईटीआई एवं एचडीएफसी स्किल सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।