सीएम योगी पहुँचे ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों का लिया जायजा
- Nov-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
"किसानों के योगदान और सीएम योगी आदित्यनाथ जी की प्रतिबद्धता से साकार हो रहा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट : विधायक धीरेन्द्र सिंह"
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने पहुंचकर एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारी का विस्तृत जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य की गति और संचालन से पूर्व की आवश्यक व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला ऐतिहासिक कदम है।"*
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “इस एयरपोर्ट का आज निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, उसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे किसान भाइयों को जाता है। किसानों के सहयोग, त्याग और दूरदर्शिता ने ही इस परियोजना को धरातल पर उतरने का कार्य किया।"
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि की "एयरपोर्ट शुरू होने के बाद क्षेत्र में रोजगार, व्यापार, परिवहन, शिक्षा और पर्यटन आदि अनेकों अवसर बड़े पैमाने पर पैदा होंगे। यह पूरा इलाका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश का केंद्र बनेगा, जिसका सीधा लाभ स्थानीय युवाओं और परिवारों को मिलेगा।"
अंत में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा “यह एयरपोर्ट किसानों के विश्वास और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न की प्रतिबद्धता और जेवर की जनता के सपनों का संयुक्त प्रतीक है।