मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा
- Nov-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता अजीत अधाना ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर ने संभाली।
पिछले काफी समय से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समक्ष किसानों की विभिन्न मांगें लंबित हैं, जिन्हें लेकर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाँच साल पहले दो 'काले कृषि कानूनों' के खिलाफ संपूर्ण भारत में संयुक्त मोर्चे ने ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सरकार को वे कानून वापस लेने पड़े थे।
पवन खटाना ने बताया कि उस समय सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक न तो किसानों के मुख्य मुद्दे हल हुए हैं और न ही एमएसपी पर कोई कानूनी गारंटी दी गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है, जो किसानों के लिए लागत का डेढ़ गुना मूल्य सुनिश्चित करने की सिफारिश करती है।
इन्हीं प्रमुख समस्याओं—एमएसपी पर कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, और किसानों के अन्य लंबित मुद्दों के समाधान—को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त मोर्चे की आवाज़ को बुलंद किया।
धरना स्थल पर प्रदर्शन के बाद, बीकेयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन जिलाधिकारी (डीएम) मेघा रूपम को सौंपा। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी तेज़ किया जाएगा।