अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा की थाना सेक्टर फेस वन पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 64 किलोग्राम गांजा और एक चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया है। यह तस्कर पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना फेस वन पुलिस ने निताई सरकार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो छलेरा में रह रहा था और मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी निताई सरकार उर्फ 'चुपा बंगाली' एक शातिर गांजा तस्कर है। वह पश्चिम बंगाल से ट्रेन के जरिए 5 से 6 किलोग्राम के छोटे पैकेट बनाकर, कुलियों की मदद से अलग-अलग बोगियों में रखकर गांजा दिल्ली लाता था।

दिल्ली पहुंचने के बाद वह ट्रेन से गांजा उतारकर अपने चोरी किए गए ई-रिक्शा में रखकर फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करता था। डीसीपी ने बताया कि वह विशेष किस्म के 'गोल्डन मिर्ची गांजे' की तस्करी करता था, जिसकी बाजार में काफी मांग रहती है।

आरोपी निताई सरकार 2019 में अपनी पत्नी मौसमी सरकार के साथ भी जेल जा चुका है। वह पिछले लगभग 8 सालों से गांजे की तस्करी में लिप्त है। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
 

Others Related News