नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना में जमीन देने वाले युवाओं को स्थायी नौकरी दिलाने की प्रक्रिया तेज, विधायक धीरेंद्र सिंह ने उठाए ठोस कदम
- Dec-05-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
जेवर क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित युवाओं को स्थायी रोजगार दिलाने की मांग लंबे समय से उठती रही है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले कई युवाओं को अब तक वादे के अनुसार नौकरी नहीं मिल सकी है, जिससे स्थानीय स्तर पर असंतोष बढ़ रहा था. इन लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाते हुए रोजगार प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं.
विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कई प्रभावित परिवारों के युवक अपनी जमीन देने के बाद से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन वादे के अनुसार उन्हें स्थायी रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाया है. इस स्थिति को सुधारने और युवाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने यमुना प्राधिकरण में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, सीओ तथा नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक में जमीन देने वाले युवाओं की नियुक्ति के लिए लागू नियमों, पात्रता, वरीयता और चयन प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नौकरी के मामले में ऐसे युवाओं को पूर्ण प्राथमिकता दी जाए जिनकी जमीन एयरपोर्ट निर्माण में अधिग्रहित की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पात्र युवक वंचित न रह जाए, इसके लिए पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जानी चाहिए.
विधायक ने बताया कि बैठक की विस्तृत मिनट्स तैयार की जा रही हैं और इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. प्राधिकरण और एयरपोर्ट अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि रोजगार से जुड़े सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा. आगामी दिनों में उन युवाओं की अंतिम सूची तैयार की जाएगी, जिन्हें स्थायी नौकरी देने का वादा किया गया था.
रोजगार के अलावा बैठक में स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. एयरपोर्ट तक जाने वाली कई सड़कों की खराब स्थिति की शिकायतों पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि 8 से 10 दिनों के भीतर सभी प्रमुख मार्गों को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए, ताकि निर्माण कार्य और यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो.
इस दौरान जेवर में होने वाले आगामी कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर भी तैयारी की रूपरेखा बनाई गई. विधायक ने कहा कि जेवर के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित और तैयार हैं तथा यह अवसर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
स्थायी नौकरी और स्थानीय विकास को लेकर उठाए जा रहे इन कदमों से प्रभावित युवाओं और क्षेत्रवासियों में नई उम्मीद जगी है कि एयरपोर्ट परियोजना न केवल क्षेत्र के विकास को नई गति देगी, बल्कि युवाओं के लिए सुरक्षित रोजगार का मजबूत आधार भी बनेगी.