दो बच्चों को नाले में फेंकने के आरोप में उनके सौतेले पिता गिरफ्तार
- Dec-05-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा पुलिस ने दो बच्चों को नाले में फेंकने के आरोप में उनके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। राहगीरों की मदद से दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। यह घटना सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी आशीष (सौतेला पिता) ने तीन और चार साल के दो बच्चों (बेटा और बेटी) को जान से मारने की नीयत से नाले में फेंक दिया। एक रेपीडो वाले और अन्य राहगीरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-142 पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी आशीष पुत्र भारत सिंह को सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आशीष दोनों बच्चों का सौतेला पिता है और उनसे द्वेष रखता था। वह बच्चों को अपने पास नहीं रखना चाहता था। आशीष और बच्चों की मां नीलम मूल रूप से एक ही गांव के रहने वाले हैं। नीलम की शादी आशीष के चचेरे भाई से हुई थी, जिसके बाद आशीष और नीलम की दोस्ती हो गई।
जब नीलम के पति को इस बात का पता चला, तो आशीष, नीलम और दोनों बच्चों को लेकर नोएडा आ गया। सौतेला पिता होने के कारण आशीष दोनों बच्चों से नफरत करता था। 2 दिसंबर 2025 को आशीष नीलम को बाजार ले गया। नीलम को बाजार में छोड़कर वह घर वापस आया और दोनों बच्चों को लेकर पारस टेयरा सोसायटी, सेक्टर-137 नोएडा के सामने स्थित 10 फीट गहरे नाले में फेंककर फरार हो गया। हालांकि समय रहते लोगों के द्वारा बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।दोनों बच्चे वर्तमान में स्वस्थ हैं।