ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में फेयरवेल उड़ान 2.0 का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

जीएन ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आज फेयरवेल उड़ान 2.0 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएन ग्रुप के चेयरमैन श्री बिशन लाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना पूजा से हुई, जिसने आध्यात्मिक और भक्तिमय माहौल निर्मित किया। इसके पश्चात, विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें मनमोहक नृत्य और प्रभावशाली नाटकीय मंचन शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चेयरमैन श्री बिशन लाल गुप्ता ने अपने संबोधन में विदाई ले रहे विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
फेयरवेल उड़ान 2.0 का यह आयोजन ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जहाँ उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी।
 

Others Related News