विश्व स्ट्रोक दिवस पर कैलाश इंस्टीट्यूट ने चलाया जनजागरूकता अभियान
- Oct-30-2025
ग्रेटर नोएडा, जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्ट्रोक के कारणों, लक्षणों और समय पर उपचार की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य भानु एवं आरती शर्मा ने भाग लेकर उपस्थित समुदाय को स्ट्रोक से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ दीं। भानु ने लोगों को स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण पहचानने के लिए FAST तकनीक — Face drooping, Arm weakness, Speech difficulty, Time to call hospital — के बारे में जानकारी दी और समय पर चिकित्सकीय सहायता लेने पर बल दिया।
नर्सिंग विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और नारे प्रस्तुत कर “स्ट्रोक से बचाव ही सर्वोत्तम उपचार है” का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई।
कैलाश इंस्टीट्यूट की संकाय एवं विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्थान ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक स्वास्थ्य अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया।