जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण
- Oct-30-2025
गौतमबुद्धनगर / जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने आज कलेक्ट्रेट सुरजपुर स्थित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस गोदाम में पहुंचकर मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो की सही पाई गई। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सीसीटीवी कैमरों का भी गहनता से अवलोकन किया गया, सभी कैमरे क्रियाशील पाए गए। इस दौरान खिड़कियों एवं रोशनदान की सुरक्षा का भी जायजा लिया जोकि संतोषजनक मिली। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान ईवीएम/ वीवीपैट वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।