घरों में सेंधमारी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार: चोरी का सामान और नगदी बरामद
- Dec-08-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया कैमरा, जेवरात, कपड़े और ₹9,300/- नगद बरामद किए गए हैं।
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने 7 दिसंबर 2025 को बिजली घर के पास, ग्रीन बेल्ट सेक्टर 50, नोएडा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिनकी पहचान चरण सिंह उर्फ चन्ना (26 वर्ष), मयंक शर्मा (25 वर्ष), मनीष गिरी (22 वर्ष) के रूप में हुई है जोकि तीनों निवासी ग्राम खेड़ा, थाना पिलखुआ, जिला हापुड़ के रहने वाले है। इस तीनो आरोपियों से एक पैनासोनिक कैमरा, कुल दो जोड़ी सफेद धातु की पायल और छह बिछिया (कुल वजन लगभग 255 ग्राम)।, अमेरिकन टूरिस्टर का नीला बैग जिसमें 4 जींस पैंट और 6 शर्ट, ₹9,300/- नगद, एक स्लेटी व काले रंग का बैग और एक लाल रंग का पर्स बरामद किए गए है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में सेक्टर 49 क्षेत्र में हुई दो प्रमुख चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया किया है। और बताया कि उन्होंने पिलर संख्या 43 के सामने स्थित एक घर से कैमरा, नीला बैग, कपड़े और कुछ जेवरात चोरी किए थे। उन्होंने बताया कि कुछ सामान बेच दिया गया था और बचे हुए पैसे खर्च कर दिए गए थे। वही यह भी बताया कि उन्होंने लगभग एक माह पहले गली नं0 1, हनुमान विहार, सेक्टर 49 से भी नगदी और जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का विभिन्न थानों में चोरी और लूटपाट का आपराधिक इतिहास रहा है।