ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल के कमरे में एमसीए के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल के कमरे में एमसीए के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

दरसअल नॉलेज पार्क थाना पुलिस को आज दोपहर में सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुगलपुर में स्थित क्राउन हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां पर क्राउन हॉस्टल के थर्ड फ्लोर के रूम नंबर 79 में कृष्णकांत (25) नाम के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कृष्णकांत झारखंड का रहने वाला था, उसके द्वारा छत में लगे पंखे के हुक में अंगोछा डालकर गले में फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई।

पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता चला कि कृष्णकांत व  रितिक नाम के छात्र एकसाथ साथ इस रूम में रहते थे।मृतक कृष्णकांत NIET कॉलेज में एमसीए थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था।

आज सुबह कृष्णकांत कॉलेज के लिए नही गया था।उसने अपने रूममेट ऋतिक से बाद में आने के लिए बोला था। दोपहर में कृष्णकांत के पिता ने ऋतिक को फोन किया और कहा कि तुम जल्दी से कृष्णकांत के कमरे पर चले जाओ, वह कुछ करने वाला है। इसके बाद रितिक ने अपने हॉस्टल में रहने वाले दोस्तों को कॉल किया ,जिसके बाद उन्होंने देखा कि कृष्णकांत के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। दरवाजा अंदर से लगा हुआ था, उन लोगों ने धक्का मार कर दरवाजे की कुंडी को तोड़ा और उसके शव को नीचे उतारा।

कृष्णकांत के द्वारा एक छोटा सा सुसाइड नोट भी लिखा गया। जिसमें उसने अंग्रेजी में लिखा कि "आई गिव अप,  गिव माई बॉडी एंड माय थिंग्स तो माय फैमिली, प्लीज सॉरी फॉर थे ट्रबल...

मृतक के मित्र रितिक ने  बताया कि मृतक छात्रा के सिर में कोई बीमारी थी ,जब वह ज्यादा देर पढ़ाई करता था तो उसका सिर झुका रह जाता था, जिसकी वजह से वह काफी परेशान भी रहता था। वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था।


हालांकि आत्महत्या की वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है ,उसने अंत में अपने परिजनों से भी फोन पर बातचीत की थी।

Others Related News