उत्तर प्रदेश आज दंगा-मुक्त, माफिया-मुक्त और निवेशकों की पहली पसंद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
प्रदेश में विजन 2047 को साकार करने के लिए 98 लाख सुझावों पर आधारित 12 सेक्टरों वाला विजन डॉक्यूमेंट हो रहा तैयार उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत के विजन 2047 को साकार करने में उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे अहम है। शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक निजी समाचार पत्र के कॉन्क्लेव में प्रतिभाग करते हुए मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को वर्ष 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य समान गति और संकल्प के साथ आगे बढ़े। मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक विमर्श और जनभागीदारी के आधार पर राज्य का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है जिसमें जनप्रतिनिधियों तथा जनता दोनों के सुझाव शामिल किए गए हैं।
मा0 मुख्यमंत्री ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद भव्य मंदिर का निर्माण उनकी तीन पीढ़ियों के संघर्ष से जुड़ी घटना है और इसे अपने सामने होते देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक लगभग 24 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं, जो इस परिवर्तन की ऐतिहासिकता को दर्शाता है।
मा0 मुख्यमंत्री के अनुसार विकसित भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश को अपनी भूमिका मजबूत करनी होगी। इसके लिए विधानसभा में 27 घंटे तक लगातार चर्चा कराई गई, जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जनता से भी व्यापक स्तर पर सुझाव मांगे गए और अब तक 98 लाख विचार प्राप्त हुए। इन सुझावों को आधार बनाकर राज्य के 12 प्रमुख सेक्टरों के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लक्ष्य वर्ष 2029-30 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का है और राज्य की वर्तमान प्रगति इस दिशा में उत्साहजनक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेशश् और आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशश् के संकल्प को पूरा करेगा।
कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री ने निवेश के क्षेत्र में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रारंभिक दौर में कई उद्यमी उत्तर प्रदेश लौटने से हिचकिचाते थे और राज्य के प्रति नकारात्मक धारणा रखते थे। योगी ने कहा कि उन्होंने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि नया उत्तर प्रदेश उन्हें अवश्य दिखाई देगा। इसी प्रयास के परिणामस्वरूप रोड शो में ढाई लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए और पहले इन्वेस्टर समिट में यह आंकड़ा बढ़कर लगभग चार लाख पचहत्तर हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मा0 मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 के तीसरे इन्वेस्टर समिट में उत्तर प्रदेश को कुल 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इस प्रकार राज्य को अब तक कुल 45 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं जिनमें से 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं और उनमें उत्पादन शुरू हो चुका है।
कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अगले संस्करण का उल्लेख करते हुए कहा कि करीब 5 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी ग्राउंड ब्रेकिंग के अगले संस्करण के आयोजन की तिथि तय की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेश के क्षेत्र में यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के लिए एक नया मील का पत्थर है और डबल इंजन सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है जो अब सभी को प्रत्यक्ष दिख रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए बताया कि आज यूपी राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे नेटवर्क में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर-वन स्थिति में है। एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो 2017 तक केवल दो एयरपोर्ट संचालित थे, जबकि आज 16 एयरपोर्ट सक्रिय हैं और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले दो महीनों में शुरू होने जा रहा है। साथ ही राज्य में सबसे अधिक मेट्रो नेटवर्क, देश की पहली रैपिड रेल और इनलैंड वाटरवे भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
मा0 मुख्यमंत्री ने एनकाउंटर व बुलडोजर मॉडल पर बोलते हुये कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि “जो व्यवस्था पर बोझ हैं, उनसे धरती को मुक्त होना ही चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए “अगले चौराहे पर यमराज तैयार खड़े मिलेंगे” और माफियाओं की भाषा में ही उन्हें जवाब दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश अब माफिया-मुक्त हो चुका है और वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की जगह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ने ले ली है।
कार्यक्रम के अंत उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान, युवाओं के भविष्य, किसानों की समृद्धि और बेटियों की सुरक्षा के लिए जो भी सख्त कदम आवश्यक होंगे, सरकार बिना किसी संकोच के उठाएगी।