ग्रेटर नोएडा में ‘साहिल इंटीरियर एंड प्रॉपर्टी’ ऑफिस का हुआ भव्य उद्घाटन, कई जाने-माने व्यापारी, बिल्डर्स और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं
- Dec-08-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )।
शहर में रियल एस्टेट और इंटीरियर डिजाइन की दुनिया को नई दिशा देने वाले साहिल प्रॉपर्टी एंड होम इंटीरियर डिजाइन कार्यालय का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उत्तराखंड के राज्य मंत्री मुफ्ती शमून कासमी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई जाने-माने व्यापारी, बिल्डर्स और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
उद्घाटन समारोह में आए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के मालिक ने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि अपने जनपद के लोगों को सही मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान की जाए। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज हम अपने काम से लोगों के बीच नई पहचान बना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि साहिल प्रॉपर्टी और होम इंटीरियर टीम ग्राहकों को पारदर्शिता, सही मूल्यांकन और आधुनिक डिजाइन समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं मुख्य अतिथि मुफ्ती शमून कासमी ने कार्यालय के शुभारंभ पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि “आप इसी तरह लोगों की सेवा करते रहें। ईमानदारी और समर्पण के साथ किया गया काम हमेशा सफलता दिलाता है। ग्रेटर नोएडा जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में ऐसे कार्यालयों की आवश्यकता है, जो लोगों को विश्वसनीय सेवाएं दें।”
कार्यक्रम के दौरान शहर के कई बिजनेस आइकन और बिल्डर्स ने भी ऑफिस की सुविधाओं और सेवाओं को सराहा। सभी ने उम्मीद जताई कि साहिल प्रॉपर्टी एंड होम इंटीरियर डिजाइन ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट और डिजाइन सेक्टर में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।