ग्रेटर नोएडा में हवा भरने वाले कंप्रेसर में हुआ ब्लास्ट घर में थी शादी खुशी का माहौल मातम में बदला

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में हवा भरने वाले कंप्रेसर की टंकी में अचानक से धमाका हो गया जिसमें जुलूस जाने के कारण एक व्यक्ति मौत हो गई धमाके इतनी तेज था कि आसपास के लोग बिखर गए जैसे ही धमाके की आवाज लोगों ने सुनी तो वह घटनास्थल की तरफ बहुत पड़े तो देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर घायल अवस्था में लहू लहान पड़ा है इसके बाद तुरंत उसको अस्पताल ले जाएगा जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गांव के रहने वाले धर्मपाल जो कि गांव के पास ही टायर पंचर का काम करते हैं कल शम के समय वह एक वाहन में हवा भर रहा था इसी बीच एक तेज धमाका हुआ और कम्प्रेशर की टंकी फट गई धमा की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और घायल हुऎ धर्मपाल को नजदीक एसपताल में ले जाएगा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में शुरुआती संकेत कंप्रेसर बंद नहीं किया गया प्रेशर बढ़ने से फटी टंकी

थाना प्रभारी इकोटेक थर्ड ने जानकारी देते हुऎ बताया की प्रारामभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कंप्रेसर चालू था और हवा भरने के बाद उसको समय पर बंद नहीं किया गया प्रेशर बढ़ने पर जंग लगी टंकी फट गई पुलिस ने घटनास्थल से टंकी के बिखरे हिस्सों को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी।

दो दिन पहले थी घर मे मृतक की भतीजी की शादी,खुशी का माहौल गम में बदला

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले ही मृतक धर्मपाल की भतीजी की शादी थी घर में शादी की खुशी का माहौल था इसी बीच यह हादसा हो जाने के कारण खुशी का माहौल गम में बदल गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वही परिवार के लोग इस सदमे से अभी उबरे नही है।

गांव में फैल गई दहशत धमाका इतना जोरदार कि लोग घरों से बाहर निकल आए

शाम करीब 5 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के लोग घबराकर बाहर निकल आए।मार्केट में लगे कंप्रेसर के फटने से उड़ा लोहे का हिस्सा सीधा धर्मपाल के सिर पर जा लगा।गनीमत यह रही कि उनका छोटा पोता पास में खेल रहा था,जो बाल-बाल बच गया।
 

Others Related News