गौतमबुद्धनगर पुलिस की नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' कार्रवाई : 3 साल में 146 करोड़ की ड्रग्स ज़ब्त:
- Nov-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाते हुए पिछले तीन वर्षों (2023, 2024 और 2025) में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चलाए गए सघन अभियानों के तहत, कमिश्नरेट पुलिस ने कुल 6865.793 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ (चरस, स्मैक/हेरोइन, नशीली गोलियां, एमडीएमए, अल्प्राजोलम पाउडर आदि) बरामद किए हैं। बरामद किए गए इन नशीले पदार्थों का अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 1 अरब 46 करोड़ 70 लाख रुपये है, जो नशे के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार है।
साल-दर-साल कठोरतम कार्रवाई का विवरण
वर्ष 2023: इस अवधि में नशे के कारोबार से जुड़े 585 मामले दर्ज किए गए और 660 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 2777.457 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए, जिनकी कीमत 93 करोड़ 50 लाख रुपये थी। दो अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) और अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कठोर कार्रवाई भी की गई।
वर्ष 2024: पुलिस ने 502 अभियोग पंजीकृत किए और 571 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस वर्ष 2791.075 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 40 करोड़ 70 लाख रुपये थी। इस दौरान 80 व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और रासुका, पीआईटी-एनडीपीएस और गैंगस्टर अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
वर्ष 2025 (20 नवंबर तक): इस वर्ष 458 मामले दर्ज किए गए और 517 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1297.261 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए, जिनकी कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये है। अभियुक्तों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई जारी रही।
तस्करी के नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश
विगत तीन वर्षों में, पुलिस ने न केवल बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल होने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया है।