ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता ने झुंड के साथ मिलकर घर मे घुसकर की मारपीट, कई लोग घायल
- Oct-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की घर में घुसकर जमकर मारपीट की। मारपीट करने का आरोप भाजपा के एक नेता पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
लखनावली गांव के रहने वाले हरीश पंडित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही रहने वाले प्रिंस पंडित से किसी बात को लेकर के विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि किसी अभद्र टिप्पणी करने को लेकर के इन लोगों के बीच यह विवाद हुआ था और इससे पहले भी इनके बीच इस तरह का झगड़ा हो चुका है। रात में इन लोगों के बीच के विवाद बढ़ गया कि विवाद के बाद प्रिंस अपने को साथियों के साथ दो से तीन गाड़ियों में सवार होकर हरीश के घर पर आ गया और घर में घुसकर जमकर मारपीट की। दोनों ही पक्ष भाजपा से जुड़े हुए हैं।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान जब प्रिंस पंडित को पुलिस लेकर के जा रही थी उस दौरान भी उसके द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर टिप्पणी की जा रही थी, वहीं यह मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उसमें भी दिख रहा है कि किस तरह से कई लोग एक घर में आते हैं और मारपीट करना शुरू कर देते हैं।
वही सूरजपुर थाना पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि रात्रि में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।