लिफ्ट में भिड़े सोसाइटी के लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, तीन लोग हिरासत में
- Jul-16-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन विन (MigSun Wynne) सोसाइटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सोसाइटी की लिफ्ट में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि झगड़ा शराब पीने के बाद हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मारपीट और लात-घूंसे चलने की ये पूरी घटना आसपास के खड़े खड़े लोगो ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया, वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सूरजपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की जांच की जा रही है।