वाह! क्या मिसाल पेश की है कपिल भाई!!
- Oct-27-2025
जी एन न्यूज संवाददाता:
जिस लाइब्रेरी से पढ़कर नौकरी मिली, पहली सैलरी का चेक भी उसी लाइब्रेरी पर आकर दान कर दिया।
श्रेष्ठ इंसान वही है जो दूसरों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करे और आपने ऐसी ही मिसाल पेश की है जिससे प्रेरणा लेकर पुस्तकालयों में पढ़कर सफल होने वाले और बच्चे भी अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए इसी तरह दान देंगें।
शाबाश कपिल गुर्जर भाई👏