आत्महत्या के लिए उकसाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/25 धारा 108 बीएनएस में वांछित अभियुक्त संतोष कुमार तरेटिया पुत्र निहाल सिंह को सेक्टर-27 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपने दोस्त को आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था, जिसके संबंध में वादी (मृतक का भाई) द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 112/25 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त का विवरण-संतोष कुमार तरेटिया पुत्र निहाल सिंह निवासी मो0 नवीपुर खुर्द हाथरस थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस उम्र 37 वर्ष।अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0 112/25 धारा 108 बीएनएस थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।

Others Related News